चुनाव में खूब मचेगा घमासान: कई सीटों पर कांटे का मुकाबला, दिग्गज नेताओं ने नामांकन कर ठोकी ताल

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. मेरठ

चुनाव में खूब मचेगा घमासान: कई सीटों पर कांटे का मुकाबला, दिग्गज नेताओं ने नामांकन कर ठोकी ताल

चुनाव में खूब मचेगा घमासान: कई सीटों पर कांटे का मुकाबला, दिग्गज नेताओं ने नामांकन कर ठोकी ताल


मेरठ। मेरठ में पहले चरण के 10 फरवरी को होने वाले मतदान के लिए गुरुवार को 19 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किए। इनमें भाजपा से कैंट प्रत्याशी अमित अग्रवाल, किठौर से सत्यवीर त्यागी, दक्षिण से सोमेंद्र तोमर ने नामांकन किए। वहीं, बसपा से सरधना सीट से प्रत्याशी संजीव धामा, दक्षिण प्रत्याशी दिलशाद अली, किठौर से कुशल पाल मावी और सपा-रालोद गठबंधन से गुलाम मोहम्मद ने पर्चा भरा। सबसे अच्छी पार्टी के अफजाल ने मेरठ शहर और दक्षिण से नामांकन किया है। अभी तक 38 नामांकन दाखिल हो चुके हैं। इनमें सबसे अधिक आठ नामांकन सिवालखास सीट पर आए हैं। शुक्रवार को नामांकन का अंतिम दिन है। 

अभी तक नामांकन करने वाले प्रत्याशी
शहर विधानसभा सीट
भाजपा -कमलदत्त शर्मा, आप -कपिल शर्मा, सबसे अच्छी पार्टी -अफजाल, निर्दलीय -अशोक

कैंट विधानसभा सीट
भाजपा - अमित अग्रवाल, बसपा -अमित शर्मा, अपनी जनता पार्टी -उपेंद्र कुमार, राष्ट्रीय समाज पक्ष -राकेश प्रजापति, न्याय पार्टी -पवन कुमार

दक्षिण विधानसभा सीट
भाजपा -सोमेंद्र तोमर, बसपा -दिलशाद अली, सबसे अच्छी पार्टी -अफजाल, सर्वजन लोक शक्ति पार्टी -मुकेश, आप -ओमदत्त, निर्दलीय -संदीप चौधरी

सरधना विधानसभा सीट
बसपा - संजीव धामा, आप -संजय, सपा -रालोद गठबंधन -अतुल प्रधान, निर्दलीय -दयाचंद

सिवालखास विधानसभा सीट
भाजपा -मनिंदरपाल सिंह, सपा-रालोद गठबंधन -गुलाम मौहम्मद, आप-कुलदीप, ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक -अमित जानी, एआईएमआईएम -रफात, बसपा-नन्हे खां, बसपा -नजाकत अली, निर्दलीय -सुभाष

हस्तिनापुर विधानसभा सीट
भाजपा -दिनेश खटीक, सपा-रालोद गठबंधन -योगेश वर्मा, बसपा -संजीव कुमार, भारतीय वीर दल -ममता

किठौर विधानसभा सीट
भाजपा -सत्यवीर त्यागी, बसपा -कुशल पाल मावी, एआईएमआईएम -तसलीम अहमद, कांग्रेस -बबीता, सपा-रालोद गठबंधन -शाहिद मंजूर, भारतीय जनता दल -राजेश गिरी, निर्दलीय -पवन शर्मा

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।