असम CM का महिलाओं को बड़ा तोहफा, माफ किया 2 लाख महिलाओं का ऋण

  1. Home
  2. असम

असम CM का महिलाओं को बड़ा तोहफा, माफ किया 2 लाख महिलाओं का ऋण

असम CM का महिलाओं को बड़ा तोहफा, माफ किया 2 लाख महिलाओं का ऋण

असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने प्रदेश की महिलाओं को बड़ा तोहफा दिया है


पब्लिक न्यूज़ डेस्क। असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने प्रदेश की महिलाओं को बड़ा तोहफा दिया है। उन्होंने प्रदेश की 2 लाख 20 हजार महिलाओं का कर्ज माफ कर दिया है। इस कर्ज माफी में ब्याज समेत मूल राशि भी शामिल है। सीएम ने ऐसी महिलाओं का ऋण माफ किया है जिन्होंने 25 हजार रुपए तक का ऋण लिया था। असम सरकार बैंकों को 291 करोड़ रुपए का भुगतान करेगी। बता दें असम सरकार ने एक माइक्रोफाइनेंस प्रोत्साहन और राहत योजना का आयोजन किया था।

मैं हर वादा पूरा कर रहा हूं

राज्य सरकार ने 31 मार्च 2021 तक एनपीए हो चुके ऋण को माफ किया है। सीएम ने चुनाव में ऋणमाफी का वादा किया था। इस मौके पर सीएम ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि एक वर्ग कह रहा था कि हम चुनावी वायदे से पीछे हट गए हैं। मैं उनको यह बताना चाहता हूं कि मैं प्रदेश वासियों से किए प्रत्येक वादे को पूरा कर रहा हूं।

इस योजना के तहत माफ किया ऋण

सीएम सरमा ने आगे कहा कि असम माइक्रोफाइनेंस प्रोत्साहन और राहत योजना देश में अपनी तरह की पहली योजना है। इसका उद्देश्य पात्र उधारकर्ताओं को राहत देना है। सीएम ने कहा कि असम में कोरोना और सीएए विरोधी आंदोलनों के कारण कामकाज ठप्प हो गया था इसलिए यह ऋण माफी की गई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में एक स्वस्थ ऋण अदायगी की आदत विकसित की जाएगी।