यूपी में दिख रहा ‘मोचा साइक्लोन’ का असर, IMD ने जारी किया इन जिलों के लिए बारिश का अलर्ट

साल के पहले तुफान ‘मोचा साइक्लोन’ का असर दिखना शुरू हो गया है।
पब्लिक न्यूज़ डेस्क। साल के पहले तुफान ‘मोचा साइक्लोन’ का असर दिखना शुरू हो गया है। यूपी में मौसम बदल गया है. आज यानी सोमवार सुबह से ही नोएडा समेत यूपी के कई शहरों में बारिश हुई है। आसमान में बादल छाए हुए हैं। मई जो भीषण गर्मी के लिए जाना जाता है, इस बार उसी मई में बारिश भी पड़ी है तो वहीं ओले भी गिरे हैं। बारिश की वजह से तापमान में भी कमी दर्ज की जा रही है। फिलहाल लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है।
बता दें कि ‘मोचा साइक्लोन’ के बारे में फिलहाल वैज्ञानिकों को ज्यादा जानकारी नहीं है। उसके रास्ते के बारे में भी ज्यादा जानकारी नहीं है। ऐसे में माना जा रहा है कि ‘मोचा साइक्लोन’ इस बार ज्यादा तबाही मचा सकता है। ‘मोचा साइक्लोन’ को देखते हुए IMD ने उत्तर प्रदेश में तेज बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है। इसी के साथ पश्चिम यूपी को लेकर मौसम विभाग ने हल्की बारिश की संभावना जताई है।
पश्चिम यूपी के इन जिलों में हो सकता है मौसम परिवर्तन
IMD की माने तो पश्चिम यूपी के करीब 29 जिलों में मौसम भारी करवट ले सकता है। इन जिलों में आने वाले 5 दिनों तक हल्की बारिश और बादल छाए रहने का अनुमान लगाया गया है। इन जिलों में अमरोहा, संभल, बरेली, बदायूं, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, मुरादाबाद, बिजनौर, रामपुर, बुलंदशहर, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ, पीलीभीत, बागपत, इटावा, औरैया, फर्रुखाबाद, अलीगढ़, एटा, हाथरस, कासगंज, फिरोजाबाद, मैनपुरी, शाहजहांपुर, मथुरा और आगरा शामिल हैं।
मई में गिर रहे ओले और पड़ रही बारिश
आपको बता दें कि आज यानी सोमवार को संभल में ओले गिरे हैं तो वहीं अलीगढ़, नोएडा जैसे शहरों में बारिश पड़ी है। इसी के साथ राजधानी लखनऊ और कानपुर में भी बादल छाए हुए हैं। मौसम खुशनुमा बना हुआ है।
आगे कैसा रहेगा मौसम
IMD की माने तो बारिश और ठंडी हवाओं का असर तापमान पर पड़ेगा, जिससे अगले कुछ दिन तक मौसम सुहावना बना रह सकता है और बारिश पड़ सकती है। मई में जैसा मौसम हो रहा है, उसे देखकर लोग भी हैरान हैं।