अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन में घुटनों तक भरा पानी, गड्‌ढों में फंसे वाहन ,जानें अपने जिले का हाल

  1. Home
  2. आपकी खबर

अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन में घुटनों तक भरा पानी, गड्‌ढों में फंसे वाहन ,जानें अपने जिले का हाल

अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन में घुटनों तक भरा पानी, गड्‌ढों में फंसे वाहन ,जानें अपने जिले का हाल 

यूपी में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है


पब्लिक न्यूज़ डेस्क। यूपी में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। अयोध्या में मंगलवार 8 सुबह से तेज बारिश हो रही है। भीषण बारिश से अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन और सड़कों पर घुटने तक पानी भरा गया है। निर्माणाधीन रामपथ में जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं। इसमें कई वाहन फंस गए हैं। 6 घंटे में करीब 22 मिली मीटर बारिश हुई है।

इधर, लखनऊ में सुबह 6 बजे से रिमझिम बारिश का दौर जारी है। वहीं, कानपुर, प्रयागराज, बरेली समेत कई शहरों में बादल छाए हैं। मौसम ‌विभाग ने प्रदेश के 45 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। इनमें 21 जिलों में भारी बारिश हो सकती है। बारिश के बाद प्रदेश के औसत तापमान में 5°C तक गिर सकता है। मौसम वैज्ञानिक का अनुमान है कि प्रदेश में आने वाले 3 दिनों यानी 24 अगस्त ऐसा ही मौसम रहेगा।

लखनऊ नगर निगम कार्यालय में गिरा छत का प्लास्टर

बारिश के चलते कपूरथला स्थित नगर निगम जोन-3 कार्यालय में छत का प्लास्टर व ईटे गिर गईं। मंगलवार को पहले कैश काउंटर पर प्लास्टर गिरा। फिर थोड़ी देर बाद कंप्यूटर रूम का भी प्लास्टर गिर गया। अब कर्मचारियों में खौफ में खौफ है। कर्मचारियों के आरोप हैं कि नगर  निगम प्रशासन का कोई अफसर कार्यालय के जर्जर हालात देखने नहीं पहुंचा है। नाराज कर्मचारियों ने कैश काउंटर पर हेलमेट पहनकर काम किया।

24 अगस्त तक बारिश का अनुमान, किसानों को राहत

कानपुर की CAS यूनिवर्सिटी के मौसम विज्ञानी डॉ. SN सुनील पांडेय ने बताया कि 24 अगस्त तक यूपी में बारिश का दौर जारी रहेगा। इससे किसानों को राहत मिलने की संभावना है। मानसून ट्रफ इस समय अपनी सामान्य स्थिति से दक्षिण की ओर चल रहा है। अगले 2-3 दिनों के दौरान यह उत्तर दिशा में आएगा।

इन 21 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

जिन 21 जिलों में बारिश बारिश का अलर्ट है। इनमें बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, बदायूं, पीलीभीत, कासगंज, एटा, मैनपुरी, इटावा, लखीमपुर, सीतापुर, कानपुर देहात, कानपुर नगर, लखनऊ, उन्नाव, बाराबंकी, गोंडा, श्रावस्ती और बलरामपुर शामिल हैं।

इन 24 जिलों में मध्यम से हल्की बारिश का अलर्ट

इसके अलावा, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, अलीगढ़, संभल, आगरा, हाथरस, झांसी, ललितपुर, रायबरेली, अयोध्या, अमेठी, अंबेडकरनगर, गोरखपुर, देवरिया, मऊ, बलिया, महाराजगंज, सुल्तानपुर, बांदा, फतेहपुर, बस्ती, सिद्धार्थनगर में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।