हमीरपुर में आनंदीबेन पटेल आएंगी जिले के निरीक्षण पर, तैयारियों में जुटा प्रशासन
हमीरपुर में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के संभावित दौरे को लेकर प्रशासन तैयारियां में जुट गया है
पब्लिक न्यूज़ डेस्क। हमीरपुर में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के संभावित दौरे को लेकर प्रशासन तैयारियां में जुट गया है। 29 साल बाद उत्तर प्रदेश के राज्यपाल जनपद में निरीक्षण करने आएंगे। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने तैयारियों को लेकर सभी स्थालो का जायजा लिया।
जिलाधिकारी ने चारों तहसील के सभी राजस्व अधिकारियों को हमीरपुर मुख्यालय में अलग-अलग कार्यों की जिम्मेदारी दी। मुख्यालय की बिजली , पानी , सड़कों की मरम्मत का कार्य दिन-रात चालू है। राज्यपाल कस्तूरबा गांधी विद्यालय, गौशाला, कंपोजिट स्कूल, अस्पताल, नगर पालिका और अन्य विभागों का निरीक्षण करेंगी।
राज्यपाल को दौरे को लेकर सभी अधकारियो व कर्मचारियों की छुट्टियां की रद्द कर दी गई है। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के दौरा सफल बनाने के लिए सभी विभागों के अधिकारी अपने – अपने कार्यों को चुस्त-दुरुस्त करने में लगे हुए हैं।