मेरा मोबाइल,मेरा विद्यालय से सुधरा रिसल्ट 

 

पब्लिक न्यूज़ डेस्क। कोरोना संक्रमण के कारण स्कूल बंद रहे। मई 2020 से जहां मेरा दूरदर्शन, मेरा विद्यालय कार्यक्रम शुरू हुआ। वहीं पहले से चल रहे उन्नयन योजना अंतर्गत मेरा मोबाइल, मेरा विद्यालय का भी विद्यार्थियों ने खूब फायदा उठाया। बिहार शिक्षा परियोजना परिषद की मानें तो मेरा दूरदर्शन, मेरा विद्यालय और मेरा मोबाइल, मेरा विद्यालय से प्रदेश भर के आठ लाख 58 हजार मैट्रिक परीक्षार्थी जुड़े थे। दूरदर्शन पर हर दिन एक घंटे की कक्षाएं चलती थीं। इसका असर मैट्रिक रिजल्ट में दिखा है। बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के निदेशक संजय कुमार की मानें तो सिलेबस समाप्त होने के बाद दो नवंबर से रिवीजन क्लासेज भी चलाया गया। इसमें हर दिन दूरदर्शन पर कक्षाएं एक घंटे की होती थी। इसमें  बोर्ड के सैंपल पेपर से लेकर पांच साल के प्रश्न पत्र का अभ्यास भी करवाया जाता था। इससे छात्रों को काफी मदद मिली। 

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।