समाजवादी पार्टी ने की नई राज्य कार्यकारिणी इकाई की घोषणा, देखें लिस्ट
पब्लिक न्यूज़ डेस्क। पहाड़ी राज्यों के हालात सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। भारी से भारी बारिश के कारण उत्तराखंड में हाहाकार की स्थिति है। पहाड़ों पर लैंडस्लाइड, इमारतों के ढहने और रास्तों के नदियों के साथ बहने का सिलसिला जारी है। हाल ही में बारिश से एक कॉलेज के ढहने का वीडियो सामने आया है।
पहाड़ी इलाकों के लिए रेड अलर्ट जारी
सामाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, उत्तराखंड में रविवार रात को भीषण से भीषण बारिश हुई। इसके कारण उत्तराखंड के देहरादून, चमोली, उत्तरकाशी और हरिद्वार में भारी तबाही देखने को मिली है। उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने एएनआई को बताया कि मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है।
उत्तराखंड डीजीपी ने की ये अपील
12 अगस्त के बाद से विशेषकर गढ़वाल क्षेत्र में भारी वर्षा हुई है। सभी जगहों पर सड़कें बंद हैं। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम अलर्ट मोड पर है। चमोली और उत्तरकाशी के मोरी क्षेत्र में बादल फट गया। ऋषिकेश में भारी जलभराव की स्थिति है। डीजीपी ने बताया कि हम सभी लोगों से पहाड़ी इलाकों में न जाने की अपील कर रहे हैं।
अलकनंदा नदी उफान पर
उत्तराखंड में पौडी गढ़वाल के श्रीनगर में कल रात से लगातार बारिश से अलकनंदा नदी पूरे उफान पर है। चमोली के नगर पंचायत पीपलकोटी के मायापुर में देर रात हुई भारी बारिश से भी भारी नुकसान हुआ है। चमोली के जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने एएनआई को बताया कि पीपलकोटी में पहाड़ से भारी मलबा आने के कारण कई गाड़ियां दब गईं और सड़कें बंद हो गईं। फिलहाल जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।
ऋषिकेश में भारी जलभराव
चमोली डीएम ने बताया कि पीपलकोटी में एक व्यक्ति के मलबे में दबे/लापता होने की जानकारी मिली है। राहत टीमें उसकी तलाश में जुटी हुई हैं। उधर, कल रात से लगातार भारी बारिश के कारण ऋषिकेश के आसपास के इलाकों में जलभराव हो गया है। आईडीपीएल, श्यामपुर, गुमानी वाला, खारा स्रोत में बारिश के पानी से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया।
बद्रीनाथ हाईवे पर आया मलबा
एसडीआरएफ के प्रवक्ता का कहना है कि एसडीआरएफ की टीमें सभी जगहों पर बचाव कार्य में लगी हुई हैं और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। चमोली जिले में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण बद्रीनाथ हाईवे पर मायापुर में पहाड़ से आए मलबे के नीचे कई गाड़ियां दब गई हैं। एएनआई की ओर से जारी वीडियो के अनुसार, पीपलकोटी में नालों का पानी दुकानों के अंदर घुस गया है।