मुरादाबाद में गंगा का पानी है गांव में घुसा, तैरकर जा रहें राहगीर
पब्लिक न्यूज़ डेस्क। पहाड़ी राज्य उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के कारण लगभग सभी नदियां अपने उफान पर हैं। उत्तर प्रदेश में गंगा और यमुना लगातार रौद्र रूप दिखा रही हैं। गंगा का पानी अब इतना बढ़ चुका है कि आबादी क्षेत्रों में घुस गया है। यही हाल मुरादाबाद में है। यहां गंगा का पानी सड़कों पर बह रहा है। आबादी क्षेत्रों के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
उफान पर है गंगा
जानकारी के मुताबिक उत्तराखंड में लगातार बारिश का दौर जारी है। इसी बीच आईएमडी ने भी अभी और बारिश की चेतावनी जारी है। ताजा अपडेट की बात करें तो वाराणसी में गंगा का जलस्तर खतरे के निशान को छूने वाला है। उधर, मुरादाबाद में गंगा का पानी नदी किनारे वाले क्षेत्र में घुस गया है। सोशल मीडिया पर आए वीडियो के वीडियो के अनुसार सड़क पर इतना पानी है कि एक शख्स तैरते हुए रास्ता पार कर रहा है।
सोनप्रयाग में ढह गया होटल
उत्तराखंड में बारिश के कारण हादसों का सिलसिला जारी है। रुद्रप्रयाग के जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी एनके रजवार ने बताया था कि रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड राजमार्ग पर भूस्खलन के बाद एक तीन मंजिला होटल ढह गया। इमारत के अंदर मौजूद सभी लोगों को पहले ही बाहर निकाल लिया गया था। अधिकारियों ने बताया कि ये होटल रुद्रप्रयाग जिले के सोनप्रयाग क्षेत्र के रामपुर में स्थित था।