यूपी : वाराणसी में मोदी 25 अक्टूबर को बड़ी रैली को संबोधित करेंगे

 

पब्लिक न्यूज डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले साल की शुरूआत में होने व्राले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले 25 अक्टूबर को अपने निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी में एक बड़ी रैली संबोधित करेंगे।

रैली मेहंदीगंज गांव में होगी बीजेपी की योजना दो लाख से ज्यादा लोगों को इक्ठ्ठा करने की है।

प्रधानमंत्री अपनी यात्रा के दौरान 5,233 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे।

जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा के अनुसार, रिंग-रोड फेज-2 पैकेज-1 का आरंभ बिंदु मोहनसराय में है। इससे 200 मीटर की दूरी पर प्रधानमंत्री लोगों को संबोधित करेंगे। मैदान में बड़ा तंबू लगाने की तैयारी शुरू हो गई है।

भाजपा के काशी क्षेत्र के प्रवक्ता नवरतन राठी ने कहा कि जिले के आठ विधानसभा क्षेत्रों में से सभी के पदाधिकारियों को रैली की तैयारियों का काम सौंपा गया है।

सभी विधानसभा क्षेत्र के पदाधिकारियों को जनसभा में कम से कम 25,000 समर्थकों लोगों को लाने का काम सौंपा गया है।

प्रधानमंत्री 25 अक्टूबर को सिद्धार्थ नगर भी जाएंगे।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।