Varanasi Election 2022 : वाराणसी की आठ विधानसभा के लिए सुबह 11 बजे तक 21.19 फीसद मतदान

 

पब्लिक न्यूज़ डेस्क।  Varanasi Election 2022 Phase 7 Live Voting जिले की आठों विधानसभा क्षेत्र में कुल 30 लाख 29 हजार 215 मतदाता मतदान कर रहे हैं। पहली बार 18 से 19 वर्ष के बीच के बने 34,550 मतदाता, 26 हजार 415 दिव्यांग वोटर शामिल हैं। वहीं मतदाता पुनरीक्षण के दौरान इस बार जिले में कुल 76 हजार 433 मतदाताओं की बढ़ोत्तरी हुई है। इसमें 34 हजार 301 पुरुष तथा 42 हजार 101 महिला मतदाता की संख्या है। जेण्डर रेसियो भी 824 से बढकर 832 हो चुका है। जिले में वाराणसी कैंट, वाराणसी उत्‍तरी, वाराणसी दक्षिणी, अजगरा, रोहनिया, सेवापुरी, पिंडरा और शिवपुर के लिए मतदान हो रहा है। विधानसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में वाराणसी की आठ सीटों पर सभी की नजर है। ऐसा इसलिए भी क्योंकि इसमें पांच सीटें पीएम नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में आती हैं। इस बार यहां तीन सीटों पर प्रदेश सरकार के तीन मंत्री मैदान में हैं। 

वाराणसी में सुबह 11 बजे 21.19 फीसद मतदान हो चुका था। इस दौरान पिण्डरा में 22.2%, अजगरा में 23.5%, शिवपुर में 21.9%, रोहनिया में 21.9%, वाराणसी उत्तरी में 21.21%, वाराणसी दक्षिणी में 17.36%, वाराणसी कैण्ट में 18.5%, सेवापुरी में 23.06% तक मतदान हो चुका था।

वाराणसी में सुबह नौ बजे तक 8.93 फीसद मतदान हो चुका था। इसमें पिण्डरा-9.15%, अजगरा-9.5%, शिवपुर - 10.82%, रोहनिया- 8.85%, वाराणसी उत्तरी - 8.45%, वाराणसी दक्षिणी- 7.12%, वाराणसी कैण्ट-7.5%, सेवापुरी - 10.08% तक मतदान हो चुका था।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।