यूपी पुलिस से 26 PPS का हुआ प्रमोशन, IPS पद पर हुए प्रमोट
यूपी पुलिस से 26 PPS का प्रमोशन हुआ है। 26 पीपीएस आईपीएस पद पर प्रमोट हुए है
Sep 15, 2023, 17:35 IST
पब्लिक न्यूज़ डेस्क। यूपी पुलिस से 26 PPS का प्रमोशन हुआ है। 26 पीपीएस आईपीएस पद पर प्रमोट हुए है। PPS से IPS बने अधिकारियों का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। प्रदीप कुमार,विपुल कुमार श्रीवास्तव IPS बने है। हरिगोविंद,घनश्याम,पंकज,विद्या सागर मिश्रा IPS बने है।
आनंद कुमार,राजेश कुमार,राम सुरेश IPS बने है। मोहम्मद तारिक,रविशंकर निम भी IPS बने है. महेंद्र पाल सिंह,निधि सोनकर,बसंतलाल IPS बने है। सुशील कुमार,देवेंद्र भूषण,आशुतोष मिश्रा IPS बने है।
राजीव दीक्षित,रामनयन सिंह,आशुतोष द्विवेदी IPS बने है। अरुण कुमार सिंह,दुर्गेश कुमार,विनोद पांडेय IPS बने है। नीरज कुमार पांडे, सुरेंद्र नाथ तिवारी भी IPS बने है।