UP : घर में सो रही नाबालिग को किया अगवा, थाने में परिजनों का हंगामा, तीन पर रिपोर्ट
 

औरैया जिले में फफूंद थाना क्षेत्र के भैंसौल निवासी महिला ने गांव के तीन नामजदों पर मारपीट
 

पब्लिक न्यूज़ डेस्क। औरैया जिले में फफूंद थाना क्षेत्र के भैंसौल निवासी महिला ने गांव के तीन नामजदों पर मारपीट कर नाबालिग बेटी को अगवा करने का आरोप लगाया। घटना के दो दिनों तक पुलिस पीड़िता को कार्रवाई के नाम पर टहलाती रही। बुधवार शाम थाने पहुंचे परिजनों ने हंगामा किया।

इस पर पुलिस हरकत में आई और तहरीर के आधार पर तीन नामजद के खिलाफ अपहरण समेत कई धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है। भैंसौल निवासी छुन्नी देवी ने पुलिस को तहरीर दी। बताया कि सोमवार शाम को वह अपनी बेटी रवीना (16) के साथ घर पर अकेली थी।

रात करीब 10 बजे गांव के आलोक कुमार, सत्येंद्र कुमार व हरिकृष्ण उसके घर में घुस आए और जाति सूचक गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर आरोपियों ने उसके साथ लाठी-डंडों से मारपीट की। इसके बाद आरोपी कमरे में सो रही उसकी नाबालिग बेटी को जबरन उठा ले गए।

थाने में परिजनों का हंगामा

घटना के बाद से आरोपी उसकी नाबालिग को लेकर गांव से गायब हैं। काफी देर खोजने पर भी बेटी का कुछ पता न चलने पर उसने थाने पहुंच हलका प्रभारी को तहरीर दी। पुलिस कार्रवाई के नाम पर उसे दो दिनों तक टहलाती रही। बुधवार शाम परिजन थाने पहुंचे और हंगामा शुरू कर दिया।

किशोरी की तलाश में दबिश

इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन दिया।  थाना प्रभारी जीवाराम ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। किशोरी को बरामद करने के लिए दबिश दी जा रही है। जल्द ही किशोरी को बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।