पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर हादसा, तीन गाड़ियां आपस में टकराईं, एक की मौत

सुल्तानपुर के बल्दीराय थाना क्षेत्र में मंगलवार को प्रातः पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर बड़ा हादसा
 

पब्लिक न्यूज़ डेस्क। सुल्तानपुर के बल्दीराय थाना क्षेत्र में मंगलवार को प्रातः पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर बड़ा हादसा हुआ है। तीन गाड़ियों के आपस में टकरा जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, जौनपुर जिले के शाहगंज कोतवाली अंतर्गत रामपुर निवासी मो अरमान पुत्र लाल मोहम्मद बोलेरो से सीताराम पाल पुत्र तेजूपाल, सम्राती पाल पत्नी तेजूपाल, कस्तूरबा देवी व सुनीतादेवी को लेकर लखनऊ जा रहा था।

प्रातः लगभग साढ़े दस बजे पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के किमी 92. 400 पर बल्दीराय थाना क्षेत्र में पहुंचा था कि एकाएक बोलेरो का दाहिना टायर फट गया। चालक गाड़ी बीच रोड पर खड़ा करके टायर देखने लगा। सीताराम पाल दाहिनी तरफ उतर गये। 

उसी समय ओवर टेकिंग रोड से UP45 Y8432 इको कार को चालक प्रवीन मौर्या पुत्र अंगद मौर्या निवासी निवेला वरषा थाना वसखारी जिला अंबेडकरनगर निकालने लगा। तभी एक इनोवा UP 32 LF 8432 का चालक प्रदीप पुत्र रघुनाथ प्रताप निवासी गोमतीनगर विस्तार थाना गोमती नगर लखनऊ ने इको स्पोर्ट्स गाड़ी व सीताराम पाल तथा बोलेरो को टक्कर मार दी। टक्कर में सीताराम पाल को काफी चोटें आईं। उसे पिठला कुमारगंज अस्पताल भेजा गया। रास्ते मे उसकी मौत हो गई।

बोलेरो को लेकर चालक लखनऊ चला गया। यूपीडा के सुरक्षा अधिकारी राम चन्द्र वर्मा टीम के साथ मौके पर पहुंचे। इनोवा व इको स्पोर्ट्स गाड़ी को ट्रैक से हटाया गया है। बल्दीराय पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।