स्वामी प्रसाद मौर्य को मिली जान से मारने की धमकी, सपा नेता ने पुलिस से की बड़ी मांग !
समाजवादी पार्टी के एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य को सोशल मीडिया
Updated: May 31, 2023, 16:19 IST
पब्लिक न्यूज़ डेस्क। समाजवादी पार्टी के एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी मिली है। किसी अनजान द्वारा दी गई धमकी में सोशल स्वामी प्रसाद मौर्य को एक माह मे निपटाने की बात कही गई है। यह जानकारी स्वामी प्रसाद मौर्य ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर कर दी है।
मामले की जानकारी देते हुए स्वामी प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर लखनऊ पुलिस और डीजीपी को टैग किया है, और धमकीबाज के विरूद्ध कार्रवाई करने की मांग की है। सपा एमएलसी को यह धमकी 29 मई की शाम को सोशल मीडिया पर दी गई है।