यूपी के कद्दावर नेता स्वामी प्रसाद मौर्य इस बार लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं और उनके बेटे उत्कृष्ट मौर्य ने भी निर्दलीय नामांकन भरा जानिए 

उत्तर प्रदेश की कुशीनगर सीट पर मुकाबला और भी ज्यादा दिलचस्प हो गया है, राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य
 

पब्लिक न्यूज़ डेस्क- उत्तर प्रदेश की कुशीनगर सीट पर मुकाबला और भी ज्यादा दिलचस्प हो गया है। राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य कुशीनगर से लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं। हालांकि अब उनके बेटे उत्कृष्ट मौर्य ने ही पिता के खिलाफ नामांकन भर दिया है, दरअसल स्वामी प्रसाद मौर्य को यूपी के कद्दावर नेताओं में गिना जाता है। उत्तर प्रदेश विधानसभा का हिस्सा रहने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य ने इसी साल समाजवादी पार्टी से इस्तीफा दिया था। अब वो कुशीनगर से चुनावी मैदान में हैं। ऐसे में स्‍वामी प्रसाद मौर्य को चुनौती देने के लिए खुद उनके बेटे ने नामांकन दाखिल कर दिया है। उत्कृष्ट मौर्य अब कुशीनगर से निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे। बता दें कि यूपी की कुशीनगर सीट पर नामांकन की आखिरी तिथि 14 मई थी और इस सीट पर आखिरी चरण में 1 जून को चुनाव होगा।