स्कूल में छात्रा की मौत का मामला, सड़क पर उतरे छात्रों का प्रदर्शन

चिल्ड्रेन गर्ल्स स्कूल के तीसरी मंजिल से गिर कर छात्रा की संदिग्ध मौत
 

पब्लिक न्यूज़ डेस्क। चिल्ड्रेन गर्ल्स स्कूल के तीसरी मंजिल से गिर कर छात्रा की संदिग्ध मौत मामले को लेकर छात्रों में उबाल आ गया है। छात्रों का झुंड स्कूल प्रशासन के खिलाफ लामबंद हो गया हैा बुधवार को सड़क पर उतर कर प्रदर्शन करने के साथ ही स्कूल को सील कराने व नामजद शिक्षक व प्रधानाचार्य के गिरफ्तारी की मांग छात्रों ने किया।

रानी की सराय थाना क्षेत्र की रहने वाली 17 वर्षीया छात्रा की सोमवार को दिन में संदिग्धावस्था में चिल्ड्रेन गर्ल्स स्कूल के तीसरी मंजिल से गिर कर मौत हो गई थी। इस मामले में मृतका के परिजनों ने कालेज प्रशासन पर तमाम गंभीर आरोप लगाए थे। मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद शव के अंतिम संस्कार के पूर्व परिजनों ने एसपी से मुलाकात की थी। जिसमें पिता ने तो खुले तौर पर अपनी बच्ची के साथ गलत काम के बाद हत्या की बात कही थी। बुधवार को छात्रों का एक समुह कलेक्ट्रेट पर एकत्र हुआ और चिल्ड्रेन गर्ल्स स्कूल प्रशासन के खिलाफ लामबंद हो गया।

छात्र सड़क पर उतर पड़े और स्कूल विरोधी नारेबाजी करते हुए मृत छात्र व उसके परिजनों को न्याय दिलाने तक संघर्ष करने का ऐलान किया। आक्रोशित छात्र कॉलेज प्रशासन के खिलाफ जम कर नारेबाजी करते हुए उसे सील कराए जाने की मांग कर रहे थे। छात्रों के प्रदर्शन की जानकारी होते ही एडीएम प्रशासन अनिल कुमार मिश्रा भारी संख्या में पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और आक्रोशित छात्रों से वार्ता का प्रयास किया। छात्र एडीएम प्रशासन की एक नहीं सुने और जिलाधिकारी से बात करने की मांग पर अड़े रहे। एक घंटे के धरना प्रदर्शन के बाद एडीएम प्रशासन पांच सदस्यीय छात्रों के प्रतिनिधिमंडल को लेकर जिलाधिकारी से मुलाकात कराने गए। समाचार लिखे जाने तक छात्रा के समर्थन में सड़क पर आंदोलन चलता रहा। आंदोलनकारी छात्रों ने कहा कि जब तक न्याय नहीं मिलता तब तक वे संघर्ष करेंगे।