आजम खान पर आयकर विभाग की छापेमारी पर समाजवादी पार्टी ने किया ट्वीट
आजम खान पर आयकर विभाग की छापेमारी का मामला लगातार हाईलाइट हो रहा है।
Sep 13, 2023, 14:31 IST
पब्लिक न्यूज़ डेस्क। आजम खान पर आयकर विभाग की छापेमारी का मामला लगातार हाईलाइट हो रहा है। आजम खान पर आयकर विभाग की छापेमारी को लेकर समाजवादी पार्टी की ओर से ट्वीट किया गया है। समाजवादी पार्टी ने ट्वीट किया है।
समाजवादी पार्टी की ओर से कहा गया है कि आजम खान सच की आवाज हैं। उन्होंने बच्चों के बेहतर भविष्य की नींव रखी है। शिक्षा के लिए उन्होंने विश्वविद्यालय बनाया है।
ट्वीट में आगे ये भी लिखा गया कि फिरकापरस्त ताकतों से आजम खान लड़ते रहे है। आज आजम खान के साथ हम एकजुट होकर खड़े हैं। भाजपा केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग बंद करें। तानाशाहों के अहंकार का अंत अवश्य होता है. 2024 में जनता जवाब देगी।