सपा महासचिव शिवपाल यादव ने बीजेपी पर साधा निशाना, बोले, बीजेपी के कार्यकर्ता कहीं दिखाई नहीं देंगे
पब्लिक न्यूज़ डेस्क। चुनाव नजदीक आते ही जहां सभी राजनैतिक दल अपनी तैयारियों में जुटे हुए नजर आ रहे हैं तो वहीं समाजवादी पार्टी भी आगामी लोकसभा चुनाव में नए रणनीति के साथ लड़ने की योजना बना रही है। जिसको लेकर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने आज प्रदेश पार्टी कार्यालय पर प्रवक्ताओं को के साथ बड़ी बैठक की। तो वहीं सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव पहुंचे मऊ पहुंचे।
सपा महासचिव के मऊ पहुंचने पर सपा कार्यकर्ताओं ने उन का जोरदार स्वागत किया। मऊ पहुंचे शिवपाल यादव ने भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर जमकर निशाना साधा। सपा महासचिव ने कहा कि भाजपा सभी का शोषण कर रही है और कोई भी व्यक्ति भारतीय जनता पार्टी की सरकार में सुरक्षित नहीं है।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि राजनेता के साथ साथ पत्रकार भी अब इस सरकार में सुरक्षित नहीं है कब किसके ऊपर मुकदमा लगा कर जेल भेज दिया जाए कुछ कहा नहीं जा सकता। अब्बास अंसारी के सवाल पर शिवपाल ने कहा की वह जिस पार्टी से चुनाव लड़े थे उस पार्टी से पूछिए किस दल में है।
वहीं दारा सिंह चौहान के समाजवादी पार्टी छोड़ने पर कहा की जिसको जाना था वह चले गए। सपा महासचिव ने आगे कहा की 2024 के चुनाव के बाद भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता कहीं नहीं दिखाई देंगे।