छत पर चोर, नीचे पुलिस… चोरी करते समय हो गया आमना-सामना- हंगामा
पब्लिक न्यूज़ डेस्क। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एक चोर ने हाई बोल्टेज ड्रॉमा किया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और चोर को पकड़ने की कोशिश की. लेकिन चोर ने पुलिस पर ही पथराव शुरू कर दिया। बड़ी मुश्किल से पुलिस ने चोर को काबू किया और हिरासत में लेकर चौकी ले आई। यह घटना प्रयागराज के मांडा में गुरुवार रात का है। घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।
इस वीडियो में चोर पुलिस पर पत्थर फेंकता नजर आ रहा है। पुलिस के मुताबिक मांडा के टिकरी गांव में रहने वाले रामदुलार के घर में चोर घुसा था। चूंकि राम दुलार या परिवार के लोग कहीं बाहर रहते हैं, इसलिए सूने पड़े इस मकान में चोर छत के रास्ते घुसा और बड़े आराम से वारदात को अंजाम दिया। सारा सामान समेट कर वह छत के रास्ते ही भागने की कोशिश कर रहा था कि पड़ोस में रहने वाले किसी व्यक्ति की नजर पड़ गई।
उसने शोर मचा दिया, इसके बाद ग्रामीणों ने चोर को इस मकान के छत पर ही घेर लिया और पुलिस को सूचना दे दी। इस सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने चोर को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन चोर ने छत पर से पत्थर फेंकने शुरू कर दिए। आधे घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने बड़ी मुश्किल से चोर को पकड़ लिया।