ग्रेटर नोएडा में भीषण सड़क हादसा, बाइक सवारों को कुचलता गया ट्रक, तीन की मौत

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में रविवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया।
 

पब्लिक न्यूज़ डेस्क। उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में रविवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार तीन लोगों की कुचल दिया।

हादसे में पिता पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि महिला और एक अन्य राहगीर गंभीर रूप से घायल है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। हादसे का एक सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

यहां हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार ये हादसा पीपी स्टेट स्थित धूम मानिकपुर के पास हुआ है। हादसे में मरने वालों की पहचान दिनेश शर्मा और उनके सात साल के बेटे रुद्र के रूप में हुई है। बताया गया है कि दिनेश अपनी पत्नी और बेटे के साथ बाइक से दादरी की ओर से आ रहे थे। इसी दौरान पीछे से आ रहे ट्रक ने उन्हें कुचल दिया। इनके अलावा एक अन्य शख्स को भी ट्रक ने टक्कर मारी।

सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना

हादसे का एक सीसीटीवी फुटेज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। फुटेज में दिख रहा है कि एक ट्रक बाइक सवारों को कुचलते हुए जा रहा है। तभी सामने आई एक और बाइक को कुचल देता है। इसके बाद मौके पर भारी भीड़ जमा होती है। सूचना पर स्थानीय पुलिस भी मौके पर आ गई।