26 साल से धरना दे रहे विजय सिंह लड़ना चाहते थे सीएम योगी के सामने चुनाव, इसलिए रह गई इच्छा अधूरी

 

मुजफ्फरनगर। शामली के चौसाना की चार हजार बीघा जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त कराने को लेकर 26 साल तक दुनिया का सबसे लंबा धरना देने वाले मास्टर विजय सिंह गोरखपुर से सीएम योगी आदित्यनाथ के सामने नामांकन दाखिल नहीं कर सके। प्रस्तावक नहीं मिलने के कारण वह नामांकन से वंचित रह गए।

तीन फरवरी को मास्टर विजय सिंह ने सीएम के सामने चुनाव लड़ने का एलान किया था। उनका कहना था कि सीएम योगी की ओर से कराई गई जांच में अवैध कब्जा साबित होने के बावजूद भूमाफिया पर कार्रवाई न होने से वह आहत है। इसी वजह से गोरखपुर सदर सीट से चुनाव लड़ने का निर्णय लिया था। चुनाव लड़ने के लिए वह गोरखपुर पहुंच गए थे। उन्होंने बताया कि नामांकन के लिए उन्हें प्रस्तावक नहीं मिले हैं। जिन्हें तैयार किया था, वह डर गए।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।