यूपी में 40 हजार से अधिक स्टूडेंट्स ने छोडा मदरसे का एग्जाम, जानिए क्यों
यूपी मदरसा बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो गई, परीक्षाओं के मद्देनजर एक कंट्रोल रूम
May 20, 2023, 13:59 IST
पब्लिक न्यूज़ डेस्क- यूपी मदरसा बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो गई, परीक्षाओं के मद्देनजर एक कंट्रोल रूम बनाया गया, जिसकी मॉनिटरिंग मदरसा बोर्ड हेड ऑफिस से की जा रही है, इस बार नकल रोकने के सख्त इंतजाम किए गए जो भी परीक्षार्थी परीक्षा देने आ रहे हैं, उनकी गहन चेकिंग की जा रही है, मिली जानकारी के अनुसार, यूपी सरकार की सख्ती की वजह से नतीजा यह निकला कि तकरीबन 170000 परीक्षा देने के लिए एनरोलमेंट कराया था, लेकिन उनमें से 40000 तकरीबन ऐसे बच्चे हैं जिन्होंने परीक्षा छोड़ दी है।
हमारा निरीक्षण दल भी हर जगह जा रहा है और इस वजह से इस बार कई लोगों ने परीक्षा के लिए फॉर्म भरे थे और वे यह सोच रहे थे कि पिछली सरकारों की तरह हम पास हो जाएंगे, ऐसा अब नहीं हो सकता है, इसी वजह से कई बच्चों ने परीक्षा छोड़ दी है।