उत्तर प्रदेश में मानूसन भारी पड़ गया कई जिलों में बारिश के साथ आकाशीय बिजली भी गिरी, 20 लोगों की मौत जानिए
पब्लिक न्यूज़ डेस्क- पिछले कई दिनों से भीषण गर्मी से जूझ रहे यूपी वालों को राहत मिली है। जहां मानसून की बारिश से तापमान में गिरावट आई है तो वहीं कई इलाकों में बिजली गिरने से 20 लोगों की जान चली गई। आईएमडी ने उत्तर प्रदेश में अगले 5 दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। आइए जानते हैं कि किन जिलों में बिजली गिरने से लोगों की मौत हुई? यूपी के अलग-अलग जिलों में पिछले 24 घंटे में बिजली गिरी, जिसकी चपेट में आने से 20 लोगों की मौत हो गई। वाराणसी और आसपास के जिलों में 10 व्यक्तियों की जान चली गई। आकाशीय बिजली ने हमीरपुर में तीन, महोबा और बरेली में दो-दो लोगों को अपनी चपेट में ले लिया। बदायूं, महाराजगंज और झांसी में एक-एक व्यक्ति की जान गई है।
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने भारी बारिश को अलर्ट जारी किया है। पूरे उत्तर प्रदेश में 5 दिन तक मानसून फैल जाएगा। पूर्वांचल, बुंदेलखंड और रुहेलखंड में जमकर बादल बरसेंगे। यहां बारिश के साथ बिजली गिरने की भी संभावना है। योगी सरकार ने राहत और बचाव कार्य के लिए एजेंसियों को अलर्ट रहने के आदेश जारी किया है।जिला प्रशासन ने आकाशीय बिजली की चपेट में आने वाले लोगों के शवों को अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही बिजली गिरने से कई मवेशियों की भी मौत हो गई। इसे लेकर प्रशासन मामले की जांच पड़ताल कर रही है। भारी बारिश से कई इलाकों में जलभराव की भी समस्या उत्पन्न हो गई।