सीसीएसयू विषम सेमेस्टर की परीक्षा 24 से, डेढ़ घंटे का होगा पेपर, विवि का परीक्षा कार्यक्रम जारी

 

मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय और संबद्ध कालेजों में संचालित विषम सेमेस्टर की परीक्षा का कार्यक्रम जारी हो गया है। 24 फरवरी से परीक्षा शुरू होगी। सभी परीक्षा दो पालियों में होगी। इसमें पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से 11.30 बजे तक होगी। दूसरी पाली की परीक्षा एक बजे से 2.30 बजे के बीच में होगी।

सभी प्रश्नपत्र डेढ़ घंटे के होंगे। कालेजों को कोविड प्रोटोकाल का ध्यान रखते हुए परीक्षा कराएंगे। यूजी और पीजी की परीक्षा विषम सेमेस्टर में यूजी (स्नातक) और पीजी (परास्नातक) की परीक्षा होगी। इसमें एमए, एमएससी, एमकाम, एमएससी होम साइंस, एमएससी एजी फर्स्ट, थर्ड सेमेस्टर, एलएलबी फर्स्ट, थर्ड, पांचवें सेमेस्टर, एलएलएम फर्स्ट, थर्ड सेमेस्टर, बीएससी एजी फर्स्ट, थर्ड सेमेस्टर, पांचवें सेमेस्टर, सातवें सेमेस्टर (मुख्य, पूर्व, बैक) और बीएससी होम साइंस, बीएससी होम साइंस क्लीनिकल न्यूट्रीशियन फर्स्ट, थर्ड, पांचवें सेमेस्टर संस्थागत की परीक्षा 24 फरवरी से शुरू हो रही है। 16 मार्च तक चलेगी परीक्षा विषम सेमेस्टर की परीक्षा 24 फरवरी से शुरू होकर 16 मार्च तक चलेगी। इसमें कुछ विषयों की परीक्षा मार्च के पहले सप्ताह तक होगी।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।