गाजीपुर में मुख्तार अंसारी की बढ़ी मुश्किलें, गवाही के लिए पेश हुए अजय राय, हो सकता है नया खुलासा

 

पब्लिक न्यूज़ डेस्क। मऊ के पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं आज गाजीपुर के एमपी एमएलए कोर्ट में 1996 के गैंगस्टर एक्ट के एक मुकदमे में कांग्रेसी नेता अजय राय की गाजीपुर न्यायालय में गवाही हुई है जहां पर बांदा जेल से वर्चुअल मुख्तार अंसारी की पेशी गाजीपुर के जिला कोर्ट से अजय राय की आमने सामने पेशी हुई और उन्होंने अपना गवाही दर्ज करायी।

दरसल पूरा मामला 1996 में गाजीपुर कोतवाली में गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा मुख्तार अंसारी के खिलाफ दर्ज किया गया था जिसमें करीब 30 साल पहले वाराणसी में अवधेश राय की हत्या हुई थी जो अजय राय के बड़े भाई थे और उस हत्या के मुकदमे में अजय राय वादी हैं जिसके चलते गैंगस्टर के मामले में उस हत्या को भी शामिल किया गया था जिसको लेकर आज पेशी हुई है जिसकी अगली तारीख 25 मई निर्धारित की गई है।

वही इस मामले में शासकीय अधिवक्ता नीरज श्रीवास्तव ने बताया कि गैंगस्टर के मामले में आज उनकी पेशी थी जिसमें उन्होंने वर्चुअल रूप से अपना गवाही दर्ज कराया है।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।