मथुरा रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा, ट्रेन पटरी छोड़ प्लेटफार्म पर चढ़ी 

अचानक ट्रेन पटरी छोड़कर प्लेटफार्म पर चढ़ गई
 

पब्लिक न्यूज़ डेस्क। अचानक ट्रेन पटरी छोड़कर प्लेटफार्म पर चढ़ गई। यह देखकर लोगों के होश उड़ गए। रेलवे स्टेशन पर अफरा तफरी मच गई। यात्रियों में चीख पुकार मच गई। गनीमत रही कि ट्रेन के पहिए घिसटने के कारण थम गए, नहीं तो ट्रेन में सवार लोगों की जान जा सकती थी।

हादसे में कोई शख्स घायल नहीं हुआ

घटना उत्तर प्रदेश के मथुरा की है। मंगलवार रात करीब 11 बजे शकुरबस्ती मथुरा EMU पटरी से उतर गई और प्लेटफार्म पर चढ़ गई, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। हालांकि हादसे में किसी यात्री के घायल होने की खबर नहीं है, लेकिन इस तरह ट्रेन के पटरी से उतरने से रेलवे विभाग, प्रशासन और पुलिस अधिकारियों में हड़कंप मच गया था।

अचानक इंजन चलना जांच का विषय

घटना के बारे में मथुरा रेलवे स्टेशन के डायरेक्टर SK श्रीवास्ताव जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पैसेंजर्स ट्रेन से उतर चुके थे। इसके बाद अचानक इंजन चालू हुआ और ट्रेन बैलेंस बिगड़ने से प्लेटफार्म पर चढ़ गई। ऐसे में जांच का विषय यह है कि आखिर ट्रेन का इंजन चालू कैसे हुआ, जबकि ट्रेन रुकी हुई थी और पैसेंजर्स भी उतर चुके थे।

ओडिशा में हुआ हादसा याद आया

वहीं हादसे की वजह से प्लेटफार्म डैमेज हुआ है, जिस वजह से मथुरा रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली मालवा एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई। रेलवे के उच्च अधिकारियों को हादसे की रिपोर्ट दे दी गई है। जून 2023 में ओडिशा में हुए ट्रेन हादसे में 200 से ज्यादा मारे गए थे। मथुरा में हुए हादसे ने लोगों को वह हादसा याद दिला दिया।