नौतनवा:थैलेसीमिया बच्चों को समर्पित हुआ 50 यूनिट्स रक्तदान

 

 

संवाददाता विजय चौरसिया

नौतनवा महराजगंज::गोरखपुर मंडल में थैलेसीमिया की बीमारी से पीड़ित लगभग 150 से अधिक बच्चों की मदद के लिए सीरत एजुकेशनल चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा नौतनवा नगर के अस्पताल चौराहे स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन एसडीएम दिनेश कुमार मिश्रा ने किया। सावित्री ब्लड बैंक गोरखपुर के सहयोग से आयोजित इस शिविर में 50 से अधिक लोगों ने अपना रक्तदान कर पीड़ित बच्चों की मदद के लिए हर संभव सहयोग देने की शपथ ली।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एसडीएम नौतनवा दिनेश कुमार मिश्र ने कहा कि पूर्वांचल में थैलेसीमिया जैसी बीमारी धीरे-धीरे हम लोगों के बीच बढ़ रही है. जिसके प्रति सभी को जागरूक होने की जरूरत है उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान है हम सभी मानव सेवा कर सकते है. इस मौके पर ब्लाक प्रमुख राकेश मद्धेशिया ने कहा कि इस बीमारी से ग्रसित बच्चों को रक्त देकर निश्चिती हम उनको एक नया जीवन दे रहे हैं जिसमें हम सभी को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए. इस मौके पर नगर पालिका के निवर्तमान चेयरमैन गुड्डू खान, समाजसेवी नंदलाल जायसवाल, विजय प्रताप श्रीवास्तव,बबलू सिंह,नित्यानंद गुप्त संस्था के संरक्षक अमित त्रिपाठी थैलेसीमिया बीमारी के प्रति लोगों को जागरूक किया और रक्तदान की अपील की ट्रस्ट के संरक्षक संतोष संतोष जायसवाल ने सीरत ट्रस्ट के कार्यो को बताते हुए कहा कि सामाजिक कार्यों में ट्रस्ट हमेशा हर संभव लोगों तक मदद पहुंचाता रहेगा। इस मौके पर ट्रस्ट के अध्यक्ष शमीम अशरफी ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम के दौरान सावित्री ब्लड बैंक के डॉक्टर एनके सिंह अखिलेश तिवारी,बबलू सिंह,विंध्याचल अग्रहरी,बृजेश मणि त्रिपाठी,अहद खान, महबूब आलम सीए मोहम्मद आजम रियाज अहमद वसीम सिद्धकी बदरे आलम राहुल त्रिपाठी अतीक अंसारी शकील अहमद अंसारी मुनव्वर खान सूरजभान डॉक्टर पन्नालाल देवानंद मुराद अली इमरान खान विकास अग्रहरि सुमित चौरसिया रवि जायसवाल सहित भारी संख्या में नगर के लोग मौजूद रहे.