बारिश में युवती को गिराया, बैड टच...योगी का बड़ा एक्शन:लखनऊ में रातोंरात 4 को दबोचा, DCP सहित 3 अफसरों को हटाया
पब्लिक न्यूज़ डेस्क
लखनऊ के गोमती नगर में जलभराव में छेड़खानी मामले में पुलिस एक्शन मोड में है। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने बीएनएस की धारा 74 (छेड़खानी) को बढ़ाया है। साथ ही दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। बुधवार को राजधानी लखनऊ में एक महिला के साथ मनचलों की बदसलूकी का मामला सामने आया था।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था वीडियो
घटना का पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इस वीडियो के सामने आने के बाद लोग पुलिस से मनचलों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की थी।
गौरतलब है कि लखनऊ में बुधवार को हो रही बारिश की वजह से कई जगहों पर जलभराव की स्थिति हो गई थी। ताज होटल के पास भी सड़कों पर जलभराव हो गया था। सड़क पर हुए जलभराव में कुछ लोग मौज-मस्ती कर रहे थे। इन लोगों ने बाइक से वहां गुजर रहे एक युवक और एक महिला के साथ बदतमीजी की। शरारती तत्वों ने बाइक सवार युवक और महिला पर पानी की बौछार की और बाइक को पीछे से पकड़कर खींचने लगे।