ला-मार्टीनियर कालेज मे चल रहें CATC - 211 के समापन में एनसीसी कैडेटों ने किया संस्कृतिक कार्यक्रम का भव्य समारोह -
पब्लिक न्यूज़ डेस्क। लखनऊ में ला-मार्टीनियर कालेज मे 13 जून से चल रहे कैंप का 10 वें दिन 67 यूपी बटालियन एनसीसी का कंबाइन एनुअल ट्रेनिंग कैंप - 211 के आखिरी दिन जिसमे सभी कैडेट्स एसडी और एसडब्लू ने मिलकर अपने मुख्य अतिथि कैंप कमांडेंट कर्नल पुनीत श्रीवास्तव और कैंप एसएम सूबेदार मेजर रामाकांत उपाध्याय का अपने नृत्य कला से जोरदार स्वागत किया और अपने कार्यक्रम में नृत्य, कत्थक, पहाड़ी नृत्य, गाना , गिटार वादक, नाटक, कविता, ग्रुप डांस, ग्रुप सॉन्ग से सभी कैडेटो ने कैंप कमांडेंट का मनमोह लिया और अपने कमांडर को अपने कला के जरिए खुश कर दिया. कैंप कमांडेंट कर्नल पुनीत श्रीवास्तव ने सभी टीमों से 02 विजेता टीम और सांस्कृतिक कार्यक्रम में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले कैडेट्स को पुरस्कृत किया।
और इनके कार्य को देखते हुए कैंप कमांडेंट साहब ने ये बताया कि मेरे एनसीसी के कैडेट्स वास्तव में इस देश के भविष्य और उगते हुए सूरज हैं। मैं इनके उज्जवल भविष्य की कामना भी करता हूं। अंत मे एनसीसी गान के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम और कैंप को समाप्त किया गया।