कारगिल विजय दिवस : एनसीसी मुख्यालय लखनऊ के तत्वाधान में 67 बीएन एनसीसी का सम्मान समारोह कार्यक्रम

 

पब्लिक न्यूज़ डेस्क 

67 बीएन एनसीसी कारगिल विजय दिवस के अवसर पर  67 बटालियन एनसीसी समादेशाधिकारी कर्नल पुनीत श्रीवास्तव, प्रशासनिक अधिकारी कर्नल जे पी मिश्रा, सूबेदार मेजर रंजीत कुमार, 80जेसीओ, 12 एनसीओ और 250 कैडेट्स ने लखनऊ स्थित मध्य कमान युद्ध स्मृतिका में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया, सबसे पहले कैडेट्स ने अमर शहीदों को कैंडल जलाकर कर सम्मान दिया, फिर सभी उपस्थित कमांडर ने रीथलिंग चढ़ाया, फिर कैडेट्स ने राष्ट्र गान किया और ग्रुपिंग फोटो हुई। इसके अलावा समारोह में एनसीसी मुख्यालय के विभिन्न बटालियन ने हिस्सा लिया। जिन्होंने

- शहीद स्मारकों पर श्रद्धांजलि और पुष्पांजलि दी 
- सांस्कृतिक कार्यक्रम किया
- युद्ध के दौरान भाग लेने वाले सैनिकों को सम्मानित किया और उनके अनुभवों को मीडिया के माध्यम से साझा किया
- देशभक्ति संगीत समारोह का आयोजन किया 
- सभी एनसीसी कैडेट्स द्वारा कैंडल प्रवज्जल किया गया।

इस समारोह में 67 बटालियन एनसीसी कमांडिंग ऑफिसर ने कैडेट्स को बताया कि 

कारगिल विजय दिवस समारोह भारत में हर साल 26 जुलाई को मनाया जाता है, जो कारगिल युद्ध में भारत की जीत की याद में मनाया जाता है।

यह दिन भारतीय सेना के साहस और बलिदान को श्रद्धांजलि देने के लिए मनाया जाता है और कारगिल विजय दिवस समारोह भारतीय सेना के साहस और बलिदान को याद करने और सम्मानित करने का एक एनसीसी कैडेट्स के लिए उसके जीवन का सबसे सुनहरा अवसर है।