Accident : लखनऊ में खौफनाक रफ्तार का कहर, बेकाबू होकर डिवाइडर पर लगे यूनीपोल से टकराई कार
पब्लिक न्यूज़ डेस्क। लखनऊ में एकबार फिर फिर रफ्तार का कहर टूटा है। एक तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर डिवाइडर पर लगे यूनीपोल से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज और भीषण थी की यूनीपोल भी टूटकर गिर गया।
बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त गाड़ी की स्पीड 100 से भी अधिक थी। बताया जा रहा है कि मोड़ लेते वक्त कार डिवाइटर से टकराते ही कार से चिंगारी निकली और गाड़ी करीब 6-7 बार पलटी। हादसे के वक्त कार में एक युवक और युवती मौजूद थे। हादसे में युवक की मौत हो गई। जबकि युवती गंभीर रुप से घायल हो गई। युवती का फिलहाल इलाज चल रहा है।
पूरा मामला लखनऊ के गोमती नगर के अंबेडकर चौराहे का है। इस हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।
कार में सवार युवक की पहचान सार्थक पहवा के रूप में हुई है। 25 साल साल का सार्थक पहवा निरालानगर का रहने वाले था। बताया जा रहा है कि सार्थक पहवा अपने जन्मदिन की पार्टी कर शनिवार देर रात कार से अपने घर लौट रहा था। इस दौरान गोमती नगर के अंबेडकर पास के नजदीक उसकी कार टर्न लेते वक्त बेकाबू होकर यूनीपोल से टकरा गई।
हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। जिसके बाद मौके पर पहुंचे राहगीर ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस कार में फंसे सार्थक और युवती किस तरह से निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां, सार्थक को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया, जबकि युवती का इलाज जारी है।