लखनऊ में लेखपाल और वकीलों में मारपीट, भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात
पब्लिक न्यूज़ डेस्क। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज में लेखपाल और वकीलों के मारपीट का मामला सामने आया है। जिस सम्बंध में मोहनलालगंज में वकीलों ने प्रदर्शन शुरू किया है। और कोतवाली में धरने पर बैठे है। पुलिस पर एक पक्षीय कार्रवाई करने का आरोप लगया गया है। क्योंकि पुलिस ने लेखपाल की तरफ से केस दर्ज किया है लेकिन अभी तक वकीलों की तहरीर पर अबतक कोई FIR नहीं दर्ज की है।
बता दें कि मोहनलालगंज में वकीलों और लेखपालों के बीच मारपीट के सम्बंध में आज शुक्रवार को लेखपाल कार्य से विरत रहेंगे और हड़ताल का एलान किया है। लखनऊ की सभी तहसीलों में लेखपाल हड़ताल पर रहेंगे। लेखपालों के द्वारा थाने में तहरीर दी गई। लेखपाल की तहरीर पर पुलिस ने वकीलों पर केस लिखा है। मामले में लेखपाल दीपक और महिला लेखपाल से मारपीट का आरोप लगा है। और दूसरी तरफ वकीलों ने लेखपाल के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। जहां भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात और पुलिस-प्रशासन अलर्ट है।
लखनऊ अधिवक्ताओं और लेखपालों के बीच में जमकर मारपीट हुई है। जबकि 7 अधिवक्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। और इस मामले की जांच एसीपी मोहनलालगंज को सौंपी गई है।