गेमिंग की लत ने बनाया अपराधी, रच डाली खुद के अपहरण की साजिश, खुला राज
गेमिंग की लत से लोग अपराधी बन रहे है
Updated: Oct 6, 2023, 17:01 IST
पब्लिक न्यूज़ डेस्क। गेमिंग की लत से लोग अपराधी बन रहे है। ऐसा ही एक सनसनीखेज मामला कुशीनगर से सामने आया है। गेम की लत के चलते युवक ने अपने ही अपहरण की झूठी कहानी रच डाली। गेमिंग ऐप में लगातार पैसे हारने के चलते उसने यह कदम उठाया।
आपको बता दे की परिजनों से अपने अपहरण के नाम पर और पैसे लेकर गेम खेलने के लिए यह कदम उठाया। 5 अक्टूबर को बैंक से पैसा निकालने पहुंचा था युवक। युवक ने अपने ही मोबाईल से परिजनों को अपहरण का मैसेज भेजा। मैसेज में 48 घंटे के अंदर फिरौती के 50 हजार नही देने पर हत्या की बात लिखी थी।
पुलिस परिजनों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही में जुटी थी। वहीं स्वाट टीम व विशुनपुरा पुलिस की संयुक्त रूप कार्रवाई में युवक को पड़ोसी राज्य बिहार से बरामद कर लिया। पूरा मामला विशुनपुरा थाना क्षेत्र के दुदही कस्बे का बताया जा रहा है।