समलैंगिक संबंध का खुला राज तो मां के साथ सहेली की करा दी हत्या
 

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है
 

पब्लिक न्यूज़ डेस्क। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवती ने समलैंगिक संबंध से छुटकारा पाने के लिए दूसरी लड़की की हत्या करा दी। आरोपी युवती और उसकी मां ने कथित तौर पर इस हत्याकांड में एक तांत्रिक को शामिल किया। पुलिस ने खुलासा करते हुए आरोपी युवती और तांत्रिक को गिरफ्तार कर लिया है। युवती की मां फरार है।

दोस्ती के बाद समलैंगिक संबंधों में आई दोनों लड़कियां

जिला पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि एक तांत्रिक ने लिंग बदलने के बहाने 30 वर्षीय युवती की हत्या कर दी। पुलिस अधीक्षक एस आनंद ने मीडिया को बताया कि आरसी मिशन थाना क्षेत्र की रहने वाली प्रिया (30) की पुवायां निवासी प्रीति (24) के साथ दोस्ती थी। इसके बाद प्रीति और प्रिया समलैंगिक संबंधों में आ गईं। बताया गया है कि जैसे ही ये बात खुली तो प्रीति की शादी के लिए कोई तैयार नहीं हो रहा था।

एक लड़की और उसकी मां ने रची साजिश

एसपी ने कहा कि समलैंगिक संबंधों से छुटकारा पाने के लिए प्रीती और उसकी मां उर्मिला ने मोहम्मदी इलाके के तांत्रिक रामनिवास से मुलाकात की। प्रिया को मारने की योजना बनाई। डेढ़ लाख रुपये में हत्या का सौदा हुआ। इसके बाद प्रीति ने प्रिया से कहा कि एक तांत्रिक उसका लिंग बदल देगा। इसके बाद वे दोनों आराम से शादी कर सकते हैं।

योजना के अनुसार, प्रीति ने प्रिया को बुलाया और उसे विश्वास दिलाया कि तांत्रिक उसका लिंग परिवर्तन कर देगा। 13 अप्रैल को प्रिया घर से निकली थी और लापता हो गई। उसके परिवार ने 18 अप्रैल को संबंधित थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई। एसपी ने बताया कि सर्विलांस और अन्य पड़तालों के बाद सामने आया कि प्रिया की प्रीती और रामनिवास से बात हुई थी।