महंगाई और बेरोजगारी चरम सीमा पर, 2024 में भाजपा को दोबारा मौका नहीं देगी जनता: अखिलेश यादव 

2024 लोकसभा चुनाव को देखते हुए समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव
 

पब्लिक न्यूज़ डेस्क। 2024 लोकसभा चुनाव को देखते हुए समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि इस समय उत्तर प्रदेश में महंगाई अपने चरम सीमा पर पहुंच गई है। युवा बेरोजगार घूम रहे है, रोजगार के लिए युवा दर -दर भटक रहे है।

अखिलेश यादव ने कहा कि की योगी सरकार में अन्याय अपने चरम सीमा पर पहुँच गया है और आपको बता दें कि भारतीय जनता पार्टी को लोंगो ने उम्मीद लगा कर दोबारा सत्ता में आने का मौका दिया। लेकिन लेकिन सबसे ज्यादा दुःख और तकलीफ इस सरकार में मिल रहा है. कहीं सुनवाई नहीं है।”

अखिलेश यादव का आरोप है की बीजेपी सरकार संस्थाओं के विपक्षी पार्टी के नेताओं के खिलाफ इस्तेमाल कर रही है। अखिलेश यादव ने कहा की “जो सरकार में रहता है वो इन संस्थाओं का इस्तेमाल करता है। आज भारतीय जनता पार्टी की सरकार है लेकिन भाजपा ने सब सीमाएं लांघ दी। वो केवल अपने वोट के लिए, दूसरों को अपमानित करने के लिए ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स का सहारा ले रहे हैं।”