उत्तर प्रदेश के देवरिया में बारिश के दौरान बिजली गिरने से दो लोगों की मौत, पुजारी समेत 2 लोगों ने तोड़ा दम; 7 झुलसे जानिए
पब्लिक न्यूज़ डेस्क- उत्तर प्रदेश के देवरिया में तेज बारिश के दौरान एक मंदिर के ऊपर बिजली गिर गई। जिसके कारण दो लोगों की मौत हो गई, वहीं, 7 लोग गंभीर रूप से झुलस गए। जिनको उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। मरने वालों में पुजारी भी शामिल है। रविवार को तेज बारिश शुरू हो गई थी। राहगीरों ने बारिश से बचाव के लिए मंदिर में शरण ली थी। लेकिन अचानक बिजली गिरने से वे चपेट में आ गए। थाना कोतवाली प्रभारी वेद प्रकाश शर्मा ने हादसे की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि रविवार को गोपालपुर गांव के मंदिर में कुछ लोग बारिश से बचने के लिए ठहरे हुए थे। अचानक मंदिर पर बिजली गिर गई। बिजली गिरने के कारण मंदिर के पुजारी 50 वर्षीय राधेश्याम गिरि और 40 वर्षीय राजनाथ कुशवाहा की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, 7 लोग गंभीर रूप से झुलस गए। इन लोगों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में एडमिट करवाया गया है। जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह की ओर से बताया गया कि मृतकों और झुलसे लोगों के परिवारवालों को नियमानुसार आर्थिक मदद दी जाएगी। यूपी में शुक्रवार को भी सुल्तानपुर जिले में बिजली गिरने का मामला सामने आया था। जिसके कारण एक नाबालिग लड़की और महिला की मौत हो गई थी। कुड़वार थाना इलाके के सरैया सोहगौली में घटना हुई थी।
कुड़वार थाना के अधिकारी रामविलास यादव ने बताया कि गांव में बारिश से बचने के लिए दोनों महिलाएं एक पेड़ की ओट में खड़ी थी। अचानक बिजली गिरने के कारण चपेट में आ गई। जिसके कारण 46 साल की कुसुम कोरी और 13 साल की नैंसी की मौत हो गई। परिवार की ओर से संबंधित विभाग को जानकारी दी गई है। उप जिलाधिकारी (सदर) ठाकुर प्रसाद ने बताया कि दोनों के परिवारवालों को नियमानुसार मुआवजा दिया जाएगा। यूपी में फिलहाल रुक-रुककर बारिश का दौर जारी है। विभाग की ओर से 57 जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।