फिर बिगड़े स्वामी प्रसाद मौर्या के बोल- हिंदू भी कोई धर्म नहीं है धर्म ‘ब्राह्मण’ है 
 

पीएम मोदी ने एक कार्यक्रम के दौरान सनातन धर्म को लेकर चले रहे विवाद
 

पब्लिक न्यूज़ डेस्क। पीएम मोदी ने एक कार्यक्रम के दौरान सनातन धर्म को लेकर चले रहे विवाद पर अपनी प्रतिकिया दी है। सनातन धर्म को लेकर पीएम मोदी ने अपने बयान में विपक्षी महादल पर निशाना भी साधा है।  स्वामी प्रसाद मौर्या

वहीं दूसरी तरफ सपा के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्या ने सनातन धर्म को लेकर अपनी बात कही। स्वामी प्रसाद मौर्या ने कहा कि जो लोग सनातन की बात कर रहे हैं उनको सनातन के बारे में कुछ नहीं पता, सनातन सत्य है। सनातन ऊंच नीच को तरजीह नहीं देता है।  हिंदू भी कोई धर्म नहीं है धर्म ब्राह्मण है। 
 जो की क्षत्रियों पर शूद्रों पर और वैश्य पर थोपा गया है। 

स्वामी प्रसाद मौर्या ने आगे ये भी कहा कि उनके बोलने से हंगामा हो जाता है।  इसी के साथ जब से विपक्षी दलों का गठबंधन इंडिया एक साथ आया है।  तब से बीजेपी पार्टी घबराई हुई है। जब से बीजेपी पार्टी सत्ता में आई है।  तब से सरकार नौकरी गायब हो गई है। देश का आम आदमी तरह-तरह की परेशानियों ने जुझ रहा है।