यूपी में बेटी का खूनी खेल! प्रेमी संग मिल पिता को चाकुओ से गोदा, भाई को दी धमकी
पब्लिक न्यूज़ डेस्क। उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। बेटी ने ही प्रेमी के साथ मिलकर पिता की धारदार हथियार से हत्या कर दी। हत्या के वक्त घर में मौजूद भाई को भी बहन ने मारने की कोशिश की। हालांकि, किसी तरह जान बचाकर भाई घर से भागने पर कामयाब रहा। इसलिए उसकी जान बच गई। प्रेम-प्रसंग के चलते पिता की हत्या करने का मामला हाथरस जिले के नगला अलगर्जी गांव का है।
गांव में हत्या की जानकारी के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद जांच पड़ताल शुरू कर दी। पुलिस ने मृतक की पहचान दुर्गेश कांत के रूप में की है। जो कि नगला अलगर्जी गांव के रहने वाले हैं। वह संविलियन विद्यालय पुरा में सहायक अध्यापक के पद पर तैनात थे।
बेटी ने प्रेमी के साथ मिलकर की पिता की हत्या
मंगलवार को दुर्गेश कांत घर पर मौजूद थे। दुर्गेश कांत की पत्नी स्वास्थ्य विभाग में हैं. जब दुर्गेश कांत की हत्या हुई। तब उनकी पत्नी ड्यूटी पर थी। मंगलवार दोपहर दुर्गेंश कांत के साथ घर पर सिर्फ बेटा और उनकी बेटी ही थे। तभी उनकी बेटी ने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या करने की साजिश रची।
भाई को भी की मारने की कोशिश
बेटी और प्रेमी ने पिता दुर्गेश कांत की हत्या दोपहर के समय की। इसके बाद दोनों ने ही शव को कमरे खींचकर घर के हॉल में डाल दिया। हत्या करते समय उसका भाई ऋषि घर पर ही था। इसके चलते जब वह वारदात देख घर छत की ओर जाने लगा तो बहन ने उसे पकड़ने की कोशिश की। बहन और प्रेमी उसकी भी हत्या करना चाह रहे थे। पर वह किसी तरह भाग कर दादा के पास चला गया और उन्हें घर बुला लाया।
पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव
तब तब इधर घर में बेटी और प्रेमी ने पितो मूसल और चाकू से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद दोनों घर से फरार हो गए। जब इस बात की जानकारी दादा और मुहल्लेवालों को हुई। घर के पास लोगों को जमावड़ा लग गया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर जांच पड़ताल तेज कर दी। पुलिस को शक है कि हत्या टीचर की बेटी ने ही की है। इसी आधार पर पूरे मामले की जांच की जा रही है। आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने का भी आश्वासन दिया है।