किसानों के साथ बदतमीजी पर टोल पर हंगामा

 

हापुड़। मंगलवार रात गाजीपुर बॉर्डर से हापुड़ के लिए भाकियू कार्यकर्ता और किसान दो गाड़ियों से लौट रहे थे। छिजारसी टोल पर कर्मी ने एक गाड़ी को शुल्क के लिए रोक लिया।

भाकियू कार्यकर्ताओं द्वारा अपना पहचान पत्र दिखाए जाने के बाद टोलकर्मी ने अभद्रता शुरू कर दी। इस बात से गुस्साए किसानों ने करीब एक घंटे हंगामा किया।
भाकियू युवा मोर्चा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष भानू, परवीन बालियान, भानू बचनोता आदि कार्यकर्ता और हापुड़ के गांव मीरपुर, भटैल एवं सादिकपुर के किसान मंगलवार की रात दो गाड़ियों में सवार होकर दिल्ली के गाजीपुर बॉर्डर से गांव लौट रहे थे। भाकियू कार्यकर्ता एकलव्य ने बताया कि एक गाड़ी पर किसान यूनियन का झंडा नहीं लगा था। छिजारसी टोल प्लाजा पर तैनात कर्मी ने गाड़ी को रोक लिया और टोल शुल्क मांगा। आरोप है कि किसान नेताओं द्वारा अपना पहचान पत्र दिखाए जाने के बाद टोलकर्मी ने अभद्रता शुरू कर दी। इससे गुस्साएं भाकियू कार्यकर्ताओं और किसानों ने टोल प्लाजा पर करीब एक घंटे जमकर हंगामा किया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। टोलकर्मियों द्वारा माफी मांगने पर मामला शांत हुआ। कोतवाली पुलिस का कहना है कि थाने में अभी तक किसान एवं भाकियू कार्यकर्ता द्वारा तहरीर नहीं दी गई हैं। मिलने के बाद आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।