दुकान पर किताब लेने गए छात्र को दारोगा ने पीटा… पिटाई से छात्र के शरीर पर निशान
 

हापुड़- बताइए अब किताबें खरीदना भी मुश्किल हो गया है
 

पब्लिक न्यूज़ डेस्क। हापुड़- बताइए अब किताबें खरीदना भी मुश्किल हो गया है। अगर कोई किताब खरीदने के लिए दुकान पर चला जाएगा…तो उसकी पिटाई कर दी जाएगी.ऐसा भला कैसे।

पर ऐसा ही एक मामला देखने को मिला है उत्तर प्रदेश के हापुड़ में। जहां दुकान पर किताब लेने गए छात्र को दारोगा ने पीटा। अब दारोगा साहब की दबंगई देखिए कि उन्होंने छात्र को बिल्कुल भी नहीं बख्शा। दारोगा ने छात्र को इतना पीटा…इतना पीटा कि छात्र को पीटते समय दारोगा की लाठी टूट गई।

दारोगा की पिटाई से छात्र के शरीर पर निशान पड़ गए। इसके बाद छात्र के परिवार वालों को भी इस मामले के बारे में पता लगा। तो उन्होंने जनसुनवाई पोर्टल पर इसकी शिकायत की।

पिटाई के मामले परिजनों ने दारोगा के खिलाफ की कार्रवाई की मांग है। गढ़ कोतवाली के कस्बा दारोगा विपिन कुमार पर कार्रवाई की मांग की है।