कार्यक्रम में CM योगी आदित्यनाथ ने कहा- ‘भारत’ दुनिया की सबसे युवा ताकत
सीएम योगी आदित्यनाथ गोरखपुर के दौरे पर है
Sep 26, 2023, 14:19 IST
पब्लिक न्यूज़ डेस्क। सीएम योगी आदित्यनाथ गोरखपुर के दौरे पर है। विश्वविद्यालय के नए प्रशासनिक भवन का लोकार्पण हुआ। बता दें कि 11 करोड़ 86 लाख की लागत से नया भवन बना है।
इस मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज का समय टेक्नोलॉजी का समय है। टेक्नोलॉजी से डिजिटल इंडिया बढ़ रहा। भारत दुनिया की सबसे युवा ताकत है। यूपी का युवा योजनाओं से जुड़ रहा है। सरकार की योजनाएं धरती पर उतर रही हैं।
ईज ऑफ डूइंग की रैंकिंग में सुधार किया। 2017 से पहले ईज ऑफ डूइंग की रैंकिंग खराब थी। बदले यूपी को देख लोग हैरान हैं। युवाओं के लिए हर क्षेत्र में अवसर है. मोदी जी के विजन को आगे बढ़ा रहे हैं। टेक्नोलॉजी की मदद से क्रांतिकारी बदलाव है।