गोरखनाथ मंदिर से सटे 11 मुस्लिम परिवारों से अपने घर सरकार को देने के आदेश

 

गोरखपुर के DM पांडियन ने कहा “किसी को भी डॉक्यूमेंट पर साइन करने के लिए मजबूर नहीं किया गया था”

गोरखपुर। गोरखनाथ मंदिर के पास स्थित 11 मुस्लिम परिवारों को 'सुरक्षा' कारणों से अपने घरों को उत्तर प्रदेश राज्य सरकार को सौंपने के लिए कहा जा रहा है। जिला प्रशासन के स्तर से यह कार्रवाई की जा रही है। एक समझौता पत्र बनाया गया है जिसके मुताबिक इस डॉक्यूमेंट में 11 लोगों का नाम दर्ज है, जिनमें सारे अल्पसंख्यक समुदाय से आते हैं। जानकारी के मुताबिक  इन 11 परिवारों में से 10 परिवारों ने डॉक्यूमेंट पर 28 मई 2021 को साइन कर दिया था। 
गोरखपुर के जिलाधिकारी विजयेंद्र पांडियन ने वेब मीडिया द क्विंट से वार्ता में बताया कि किसी को भी डॉक्यूमेंट पर साइन करने के लिए मजबूर नहीं किया गया था और अगर वे चाहते तो डील को नकार सकते थे। पांडियन ने कहा कि मैं आपको खुलासा कर रहा हूं कि उन्हें अपनी जमीन के लिए करोड़ों रुपए मिलने वाले थे। प्रशासन ने बताया कि यह प्लान अभी अपने शुरुआती चरण में है और क्षेत्र के लोगों ने स्पष्ट किया कि कोई भी बलपूर्वक कार्यवाही नहीं की गई है। 

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।