कमान अधिकारी द्वारा एनसीसी प्रमाण पत्र पाकर कैडेटों के खिले चेहरे, बोले – उद्यमेन हि सिध्यन्ति जानिए
पब्लिक न्यूज़ डेस्क- सोमवार दिनांक 10 जून 2024 को 67 यूपी बटालियन में एनसीसी सर्टिफिकेट वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसके तहत उत्तीर्ण कैडेटों को 67 यूपी बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल पुनीत श्रीवास्तव ने प्रमाण पत्र प्रदान किया। कार्यक्रम में आज कुल 53 उत्तीर्ण कैडेटों को प्रमाण पत्र दिया गया। उक्त अवसर पर कर्नल पुनीत श्रीवास्तव ने एनसीसी कैडेटों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि प्रमाण पत्र कागज का टुकड़ा नहीं है बल्कि आपकी मेहनत ,साहस ,धैर्य , ज्ञान और देश सेवा का सबूत है।
इस प्रमाण पत्र के जरिए आप अपनी सफल होने की राह में इसकी भागीदारी से अपना मुकाम हासिल कर सकते हैं। उक्त अवसर पर 67 बटालियन के प्रशासनिक अधिकारी कर्नल जे पी मिश्रा और सूबेदार मेजर रंजीत कुमार, ट्रेनिग जेसीओ सूबेदार जितेंद्र गुप्ता ट्रेनिंग एनसीओ हवलदार शोभनाथ ,हवलदार आनन्द सहित अन्य जेसीओ व एनसीओ भी मौजूद रहे।