डॉन मुख्तार अंसारी को आज सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा,  गाजीपुर के काली बाग कब्रिस्तान में डॉन को दफनाने की तैयारी जानिए 

डॉन मुख्तार अंसारी को आज गाजीपुर में काली बाग स्थित कब्रिस्तान में दफना दिया जाएगा डॉन को सुपुर्द-ए-खाक करने के लिए बीते दिन दोपहर को ही
 

पब्लिक न्यूज़ डेस्क- डॉन मुख्तार अंसारी को आज गाजीपुर में काली बाग स्थित कब्रिस्तान में दफना दिया जाएगा। डॉन को सुपुर्द-ए-खाक करने के लिए बीते दिन दोपहर को ही कब्र तैयार कर ली गई थी। कब्रिस्तान के व्यवस्थापक अफरोज अंसारी ने बताया कि मुख्तार अंसारी को दफनाने के लिए 7.5 फीट लम्बी, 3.5 फीट चौड़ी और 5 फीट गहरी कब्र खोदी गई है। इस कब्र को हिन्दू मजदूरों गिरधारी, संजय और नगीना ने खोदा है। यह कब्रिस्तान अंसारी परिवार का पुश्तैनी कब्रिस्तान है। अंसारी परिवार के सभी सदस्यों को यहीं दफन किया जाता है। कब्र खोदने के लिए मजदूर कोई पैसा नहीं लेते। मुख्तार अंसारी गरीबों के मसीहा हैं तो इस बार कब्र उनके लिए खोदी गई है तो मजदूर आभार जता रहे हैं। कब्र फाइनल हो चुकी है। नमाज की रस्म बाग में अदा की जाएगी, जहां करीब 10 से 15 हजार लोग नमाज पढ़ सकेंगे। हम अंसारी परिवार के ही सदस्य हैं, इसलिए कब्रिस्तान की देखरेख भी हम ही करते हैं और करते आ रहे हैं।