CMO ने CHC अधीक्षक से कहा...जूते से मारूंगा, भाजपा नेता के कंधे पर सिर रखकर फूट-फूट कर रोए

औरेया में CHC अधीक्षक के फूट-फूटकर रोने का वीडियो सामने आया है
 

पब्लिक न्यूज़ डेस्क। औरेया में CHC अधीक्षक के फूट-फूटकर रोने का वीडियो सामने आया है। भाजपा नेता के कंधे पर सिर पर रखकर वह रोए जा रहे हैं। अयाना के सीएससी अधीक्षक सुनील कुमार शर्मा से जब इसकी वजह पूछी गई तो उन्होंने बताया कि सीएमओ ने उनसे फोन पर अभद्रता की है। कहा कि तुमको जूते से मारूंगा।

दरअसल, पूरा मामला रविवार को शहाब्दा उपकेंद्र का है। यहां आयुष्मान भव: योजना के तहत स्वास्थ्य मेला आयोजित किया गया था। सीएमओ मौके पर पहुंचे तो अधीक्षक वहां मौजूद नहीं थे। इस दौरान सीएमओ ने देखा कि कार्यक्रम में 3 साल पुराना बैनर लगा था। यह देखकर सीएमओ एसके वर्मा भड़क गए। वह वहां से चले गए।

सुनील शर्मा ने बताया कि कुछ देर बाद सीएमओ ने फोन करके उनसे अभद्रता की। अभद्र भाषा का प्रयोग किया। इसी बीच, मेले का शुभारंभ करने पहुंचे भाजपा नेता मंडल अध्यक्ष हरपाल ठाकुर जब अधीक्षक के कमरे में पहुंचे तो उन्हें रोता देख पूरा मामला पूछा। उन्होंने सदर विधायक को पूरे मामले की जानकारी दी। इसके बाद विधायक ने मामले में सीएमओ को फटकार लगाई।

सीएमओ की ओर से सिर्फ 21 बैनर दिए, जबकि 29 स्वास्थ्य उपकेंद्र

अधीक्षक सुनील कुमार शर्मा ने भाजपा नेताओं को बताया कि सीएचसी के अंदर कुल 29 स्वास्थ्य इकाइयां आती हैं। सीएमओ की ओर से सिर्फ 21 बैनर भेजे गए थे। उन्होंने बताया कि सीएमओ ने बैनर नहीं लगने की वजह पूछी तो उनको बताया गया कि सिर्फ 21 बैनर ही मिले थे। लेकिन, उन्होंने इस बात को अनसुना कर दिया। अभद्र भाषा में बात करने लग गए। कहने लगे कि अस्पताल आकर तुमको जूतों से मारुंगा। इसके बाद से मैं परेशान हूं, यदि कार्रवाई नहीं हुई तो, मैं अपने पद से इस्तीफा दे दूंगा।

विधायक ने कहा-डीएम से करेंगे शिकायत

सदर विधायक गुड़िया कठेरिया ने बताया कि सीएमओ की ओर से अपने कर्मचारी के साथ की गई अभद्रता निंदनीय है। मामले में सीएमओ को फोन कर अभद्र भाषा का प्रयोग करने को लेकर फटकार लगाई गई है। घटना की जानकारी डीएम नेहा प्रकाश को दी जाएगी। यदि अधीक्षक सीएमओ के खिलाफ कोई कार्रवाई करते हैं, तो न्याय दिलाने में उनका सहयोग करेंगी।

सीएमओ ने कहा- जूते मारने वाली बात मुहावरा

इस संबंध में सीएमओ डॉ. एसके वर्मा ने कहा कि निरीक्षण के दौरान सीएचसी अयाना पहुंचे। वहां पर आयुष्मान योजना का बैनर नहीं लगा था। जो बैनर लगा दिखा था वह 3 साल पुराना था। उसमें तब की सीएमओ डॉ. अर्चना श्रीवास्तव का नाम लिखा था। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में बड़ी-बड़ी घास खड़ी मिली। जबकि यहां 190 आशाएं हैं। उन्होंने अभद्रता के आरोपों से इंकार किया। कहा कि मैंने किसी को कोई गाली नहीं दी। जूते मारने वाली बात मुहावरे के तौर पर कही थी।