5वीं क्लास के बच्चे को मुस्लिम छात्र से महिला टीचर ने लगवाए थप्पड़, संभल से आया ये नया मामला
पब्लिक न्यूज़ डेस्क। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फनगर की तरह ही अब संभल जिले से छात्र को थप्पड़ मारने का मामला सामने आया है। यहां पर एक स्कूल टीचर ने मुस्लिम छात्र से क्लास के ही हिंदू छात्र को थप्पड़ लगवाए। इस मामले में पुलिस ने शिक्षिका को गिरफ्तार कर लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बताया जा रहा है कि टीचर ने हिंदू छात्र से सवाल पूछा था, जब वह उसका जवाब नहीं दे पाया तो मुस्लिम छात्र को उसको थप्पड़ मारने का आदेश दिया। पुलिस ने बताया कि घटना मंगलवार को संभल जिले के असमोली थाना क्षेत्र में एक निजी स्कूल में हुई।
आरोपी शिक्षिका के खिलाफ दर्ज किया गया मामला
अतिरिक्त एसपी श्रीश चंद्र ने पीड़ित छात्र के पिता की शिकायत के आधार पर आरोपी शिक्षिका शाइस्ता पर आईपीसी की धारा 153ए (धर्म, नस्ल आदि के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना) और धारा 323 (जानबूझकर चोट पहुंचाना) के तहत मामला दर्ज किया गया।
पीड़ित छात्र नहीं दे पाया था सवाल का जवाब
अधिकारी ने बताया कि आरोपी शिक्षिका को गिरफ्तार कर लिया गया है। लड़के के पिता ने आरोप लगाया कि उनका बेटा सैंट एंथोनी सीनियर स्कूल में 5वीं कक्षा का छात्र है, जहां उसकी क्लास टीचर ने एक मुस्लिम छात्र से उसे थप्पड़ मरवाया, क्योंकि वह उसके पूछे गए सवाल का जवाब नहीं दे सका।
मुफ्फरनगर से भी आया था ऐसा ही मामला
उल्लेखनीय है कि पिछले महीने मुजफ्फरनगर से भी इसी तरह की एक घटना सामने आई थी, यहां पर एक प्राइवेट स्कूल की शिक्षिका ने होमवर्क न करने पर एक मुस्लिम बच्चे को उसके सहपाठियों से थप्पड़ लगवाए थे। इसके बाद आरोपी शिक्षिका की कई लोगों ने आलोचना की थी, साथ ही उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 323 और 504 के तहत मामला दर्ज किया गया था।