सीनियर्स के जुल्म से परेशान 10वीं की छात्र ने लगाई फांसी , शिकायत दर्ज
पब्लिक न्यूज़ डेस्क। जादवपुर कांड की छाया इस बार काकद्वीप में देखने को मिल रही है। दो सीनियर छात्रों पर 10वीं की छात्र को परेशान करने का आरोप लगा है। आरोप है कि छात्र पर माफी मांगने का दबाव बनाया गया। आरोप है कि अपमानित होने पर छात्र ने आत्महत्या कर ली। आत्महत्या की घटना 16 जुलाई को दक्षिण 24 परगना जिले के काकद्वीप के हारवुड प्वाइंट कोस्टल पुलिस स्टेशन के स्टीमरघाट इलाके में हुई थी। मृतक छात्र के परिवार ने 27 जुलाई को शिकायत दर्ज कराई।
घटना के 25 दिन बाद भी पुलिस ने किसी को गिरफ्तार नहीं किया है। हालांकि पुलिस की ओर से कोई जवाब नहीं दिया गया। स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या करने वाले छात्र का नाम त्रिनानकुर धाल (15) है। वह काकद्वीप सुंदरबन आदर्श विद्यामंदिर के 10वीं कक्षा का छात्र था। त्रिनानकुर स्कूल के एक शिक्षक से ट्यूशन पढ़ने के लिए काकद्वीप जाता था। उसके साथ एक सहपाठी पढ़ती थी. मृत छात्र उसी छात्रा के साथ पढ़ता था। जब वे ट्यूशन के लिए आए तो काकद्वीप के दो युवकों ने कथित तौर पर उन्हें परेशान किया।
ट्यूशन में सीनियर्स ने छात्र को किया परेशान
इस बात को लेकर उन्होंने त्रिनानकुर को परेशान किया। मालूम हो कि दोनों आरोपी छात्र ग्यारहवीं कक्षा में पढ़ते थे। उनमें से एक को त्रिनानकुर की सहपाठी पसंद आ गई थी।
त्रिनानकुर के सीनियर्स चाहते थे कि उसकी सहपाठी उनके साथ दोस्ती करे, लेकिन छात्र की सहपाठी उसके लिए राजी नहीं थी। इसके बाद ही उन सीनियर्स छात्रों ने उसे तरह-तरह से परेशान करना शुरू कर दिया था।
पैर पकड़कर माफी मांगने को किया मजबूर
इसलिए उन्होंने त्रिनानकुर को तरह-तरह से परेशान करना शुरू कर दिया। छात्र को पैर पकड़कर और धमकी देकर माफी मांगने के लिए भी मजबूर किया गया। इस घटना का वीडियो फैलते ही छात्रा डिप्रेशन का शिकार हो गया। उनके परिवार के सदस्यों ने आरोप लगाया कि त्रिनंकुर ने उनकी प्रताड़ना के कारण आत्महत्या की है।
लेकिन इस घटना के बाद सवाल उठता है कि आरोपियों पर कार्रवाई क्यों नहीं की गई। आरोपियों के दोनों पिता इलाके में प्रभावशाली बताए जाते हैं। तभी तो घटना के एक माह बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की?
बता दें कि जादवपुर विश्वविद्यालय में रैगिंग के कारण छात्र की मौत का मामला बंगाल में फिलहाल तूल पकड़ा हुआ है। पुलिस ने अब तक 13 आरोपियों को अरेस्ट कर चुकी है। सोमवार को जादवपुर में फॉरेंसिक टीम गई है और पूरी घटना को फिर से री-क्रिएट किया जा रहा है। ऐसे में काकद्वीप की घटना ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है।