त्रिकोणीय समर मे फंसा पेच,अब मतदाताओं के हांथो प्रत्याशियों की नैया
संवाददाता विवेक मिश्रा
चित्रकूट
लोक सभा संसदीय सीट पर चुनावी रण चरम पर है।हर प्रत्याशी एड़ी चोटी का जोर लगा रहा है। यह भी कहना नहीं भूलता की उनकी नैया मतदाता के हवाले है।इसके बाद जब कार्ययाल मे समीक्षा हो रही है।यही सब कहते है। की मतदाताओं की खामोशी चिंता का विषय बनी हुई है।कोई अपनी जीत पक्की ना माने पता नहीं मतदाता कब कहा बदल जाये, और उनकी नैया मझधार मे लटक जाये।
गौरतलब है की 20 मई को पांचवे चरण के मतदान मे चित्रकूट को होने वाली वोटिंग मे सभी दलों के प्रत्याशी और उनके समर्थको ने दम-खम से जोर लगाना शुरू कर दिया है। इस सीट मे कुल 12 प्रत्याशी मैदान मे अपनी ताल ठोक रहे है।चौथे चरण के मतदान की समाप्ति के बाद राजनैतिक दलों के नेताओं ने बाँदा व चित्रकूट मे डेरा डाल दिया है।बड़ी सभाए भी सुरु हो गई है।जिसमे भीड़ जुटाने के लिए प्रत्यासी जोर लगाए हुए है।इस सीट से भाजपा प्रत्याशी आर के सिंह पटेल, बसपा से मयंक द्विवेदी, सपा से कृष्णा पटेल सहित अन्य दलों से प्रत्याशी खड़े हुए है। भाजपा की ओर से पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, सूबे के मुखिया योगी आदित्य नाथ अपनी चुनावी रैलिया कर चुके है। बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती भी अपनी चुनावी रैली कर चुकी है। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखलेश यादव व कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की चुनावी जन सभा आज है। 18 मई की शाम से चुनाव प्रचार बंद हो जायेगा।इसके चलते हर दलों के समर्थको द्वारा गांव-गांव मे प्रचार किया जा रहा है। त्रिकोणीय मुकाबला होने की संभावनाएं है जिससे प्रत्याशी पूरा जोर लगाए हुए है।