संदिग्ध दशा में युवक का मिला शव

घटना स्थल में जाँच पड़ताल करते अधिकारी
 
घटना स्थल से गिलास, दो मोबाइल, पत्र बरामद

संवाददाता विवेक मिश्रा
चित्रकूट

संदिग्ध हालत में युवक का शव मिलने पर पुलिस ने पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया है। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने घटना स्थल से दो मोबाइल व पत्र बरामद किया है।
संदिग्ध दशा में युवक की मौत की ये घटना मानिकपुर थाना क्षेत्र के सरहट में हुई। मर्चरी हाउस में चचेरे भाई संदीप पुत्र श्याम सुंदर ने बताया कि मृतक सुशील (23) पुत्र शंकर दयाल सूरत में कंपनी में साड़ी छपाई का कार्य करता था। विगत चार माह पूर्व वापस आ गया था। बीती 31 दिसम्बर को वापस सूरत जाना था। ट्रेन छूटने पर सुशील वापस घर में रुक गया और वह अपने गांव रुखमा खुर्द चला आया।

मंगलवार को सूरत जाने के लिए फोन किया तो रिसीव नहीं किया। घर जाने पर पता चला मृत्यु हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से दो मोबाइल व गांव की एक लड़की के नाम पत्र मिला। जिसकी जांच प़ताल की जा रही है। मृतक चार भाईयों में दूसरे नंबर का था। मां पूनम देवी का रो-रोकर बुरा हाल है ।

मानिकपुर थानाध्यक्ष रीता सिंह ने बताया कि संदिग्ध दशा में मृत्यु प्रथम दृष्टया समझ में आया है। मौके पर एक गिलास, मोबाइल भी मिला है। मामले की जांच जारी है ।