दोस्तों के साथ चित्रकूट घूमने आये युवक नदी मे डूबा, मौत 

 

संवाददाता विवेक मिश्रा 
चित्रकूट

मप्र क्षेत्र के राघव प्रयाग घाट में स्नान करते समय मंदाकिनी नदी में डूबने से श्रद्धालु की मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।
सोमवार को मप्र के सतना शहर के धवारी निवासी धुव्र पांडेय (18) पुत्र शशि प्रकाश पांडेय अपने साथी दिलीप कुमार वर्मा के साथ धर्मनगरी चित्रकूट आया था।

दोनो मंदाकनी नदी के राघव र्प्रयाग घाट में सुबह स्नान कर रहे थे। दोनो कुछ देर स्नान करने के बाद बाहर निकल आए। इसके बाद धु्रव पांडेय एक बार फिर से नदी में स्नान करने के लिए उतर गया। गहरा पानी होने के कारण डूब गया। जिसको पुलिस ने स्थानीय गोताखार की मदद से  निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने घटना की जानकारी परिजनों को दी।

शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौप दिया।